Gallery
Photos of all on-ground events









छठ पूजा प्रसाद सामग्री वितरण समारोह
आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर हमारी संस्था किरण दृष्टि द्वारा आज छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल एवं पूजा सामग्री का वितरण माता महाकाली मंदिर, लंगर टोली के प्रांगण में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित शिक्षाविद ऊषा सिन्हा ने समस्त शहर वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।
संस्था के निदेशक मो नसीम अख्तर, संस्थापिका निधि राज, किरण ठाकुर, अमित कुमार एवं मोहित राज इत्यादि मौजूद थे।
उक्त अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका रौशन कुमारी एवं जाने माने गायक परिजात मिश्रा द्वारा छठ गीत की प्रस्तुति दी गई जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया । इस शुभ अवसर पर किरण दृष्टि स्मारिका 2022 का विमोचन भी किया गया ।